Money making ideas for students | ₹0 लागत से कमायें ₹25 हजार महीना

दोस्तों आज की बिजनेस आइडिया आपके लिए काफी उपयोगी साबित होने वाली है। आज मै बताने वाला हूँ Money making ideas for students के बारे में. अगर आप बिना इन्वेस्टमेंट के कोई बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं। और सोच रहे हैं कि 20- 25 हजार रुपए महीने कमाने वाला कोई बिजनेस मिल जाए। तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। इस बिजनेस में आपको बिल्कुल भी इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं है। और आप मात्र 2 घंटे काम करके इससे अच्छा खासा पैसा जनरेट कर सकते हैं। 

Money making ideas for students


इस बिजनेस को करने के लिए आपको ना तो कोई प्रोडक्ट बनाना है। और ना ही कहीं जा जाकर बेचना है। घर बैठे अपने मोबाइल से मात्र 2 घंटे काम करके इससे बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं। मैं भी कमा रहा हूं इसलिए आपको भी अपने जानकारी शेयर कर रहा हूं। ताकि आप लोग भी कमा सके। अगर आप स्टूडेंट है। तो यह बिजनेस आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होने वाला है। इसके साथ जो लोग बेरोजगार हैं और कुछ पार्ट टाइम अलग से कमाना चाहते हैं। तो उनके लिए भी यह बिजनेस बहुत ही फायदेमंद होने वाला है। (बिजनेस विकिपीडिया)

Money making ideas for students-आज मैं आपको बताने वाला हूं फेसबुक का इस्तेमाल करके आप ₹25000 महीना कैसे कमा सकते हैं। वह भी मात्र दो घंटे काम करके। फेसबुक का नाम सुनकर आप सोच रहे होंगे, हमको वीडियो बनानी पड़ेगी। कंटेंट बनाना पड़ेगा। और उसे अपलोड करना पड़ेगा। तो आप गलत सोच रहे हैं। जी हां आज मैं आपको बताने वाला हूं फेसबुक से ₹25000 महीने कमाने वाला बिजनेस जिसमें आपको ना ही वीडियो बनानी है। ना ही कंटेंट कोई अपलोड करना है। सिर्फ प्रोडक्ट की Reselling करनी है। और Reselling करके आप महीने के बहुत अच्छे खासे पैसे जनरेट कर सकते हैं। 

अब आप सोच रहे होंगे Reselling क्या होता है। इसको कैसे करना है। इसके बारे में आपको कोई आईडिया नहीं होगा। लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज मैं आपको बताऊंगा कि आप अपने मोबाइल के माध्यम से फेसबुक के जरिए Reselling करके बहुत अच्छा खासा पैसा बना सकते हैं।

Reselling क्या होती है?

दोस्तों Reselling एक थर्ड पार्टी बिजनेस है। जिसमें आप किसी दूसरे व्यक्ति का प्रोडक्ट लेकर किसी कस्टमर को दिखाते हैं। और उसके बारे में जानकारी देते हैं। अगर वह प्रोडक्ट उसको पसंद आता है। तो आप सीधे कंपनी को आर्डर करके प्रोडक्ट उस कस्टमर तक पहुंचा देते हैं। 

अगर हम उदाहरण के तौर पर समझे तो ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचने वाली कोई भी कंपनी से हम किसी भी प्रोडक्ट को लेते है। और कस्टमर को दिखाते हैं। अगर वह पसंद करता है तो वह आर्डर के लिए बोलता है। तब हम उसे कस्टमर का एड्रेस लेकर उसे कंपनी को ऑर्डर कर देते हैं। इसके बाद आपका खत काम खत्म हो जाता है। अब कंपनी अपना काम करते हुए किसी भी तरीके से उस प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंच आती है। इसमें आपको कोई भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं होती है।

Reselling कैसे करनी है?

दोस्तों अब हम आपको बताते हैं की Reselling आपको कैसे करनी है। इसके लिए सबसे बेस्ट ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है Glowroad और Meesho, इस समय इन दोनों प्लेटफार्म पर Reselling बहुत अच्छी खासी चल रही है। और इससे बहुत अच्छा खासा पैसा लोग कमा रहे हैं।
आपको Glowroad और Meesho की एप्लीकेशन अपने फोन में डाउनलोड कर लेना है। इसके बाद इन प्लेटफार्म से आप अपना एक कोई प्रोडक्ट उठाएं। 

ध्यान रखें कि उस प्रोडक्ट की क्वालिटी अच्छी हो। उसके रिव्यू चेक कर लें। और उसको फिर फेसबुक पर शेयर करें। फेसबुक पर शेयर करने से आपको बहुत ही ज्यादा कस्टमर मिलेंगे। फेसबुक पर एक मार्केटपैलेस का ऑप्शन होता है। जिसमें आप अपने प्रोडक्ट को सेल कर सकते हैं। जब आप फेसबुक पर अपना प्रोडक्ट शेयर करेंगे तो वहां से आपको भर भर के कस्टमर मिलेंगे। जिनसे आपको बात करनी है। उनसे चैटिंग, और फोन पर बात कर सकते हैं। उसके बाद कस्टमर का एड्रेस लेकर आप Glowroad या Meesho जहां से आपका प्रोडक्ट हो वहां पर जाकर ऑर्डर कर दें।

Reselling से पैसे कैसे कमा सकते हैं?

अब आप सोच रहे होंगे कि इससे हम पैसे कैसे कमाएंगे। इसमें हमारा क्या फायदा होगा। तो आपको बता दें कि जब आप फेसबुक पर प्रोडक्ट शेयर करें। तो प्लेटफार्म के प्राइस से ज्यादा प्राइस में, जितना भी मार्जिन लेना चाहते हैं। उतना ऐड करके फेसबुक पर शेयर करें। अगर प्लेटफार्म पर कोई भी प्रोडक्ट ₹100 का है तो आप ₹50 मार्जिन ऐड करके ₹150 का शेयर कर सकते हैं। अगर ₹150 में कस्टमर लेने के लिए रेडी हो जाता है तो उसका एड्रेस लेकर प्लेटफार्म पर ऑर्डर बुक कर दें। 

ऑर्डर बुक करते समय आपको ध्यान रहे कि आप वहां पर मार्जिन ऐड करके ही ऑर्डर बुक करें। अगर ₹100 का प्रोडक्ट है तो उसमें मार्जिन ऐड करके आप ₹150 का ऑर्डर बुक करें। जिससे डिलीवरी बॉय कस्टमर से ₹150 ही चार्ज करेगा। जिसमें से ₹100 कंपनी रख लेगी और ₹50 आपके मार्जिन के आपके खाते में आ जाएंगे। ध्यान रहे आपको कस्टमर से कोई भी पैसे नहीं मांगने हैं। सारा काम कंपनी करेगी। आपको सिर्फ ऑर्डर करना है।

Reselling करके कितना कमा सकते हैं?

दोस्तों Reselling करके कोई भी लिमिट नहीं है,आप कितना कमा सकते हैं। इसमें आप जितना ज्यादा ऑर्डर लगाएंगे। उतना ज्यादा आपको प्रॉफिट और कमाई होगी। ज्यादा प्रॉफिट के लिए आपको बड़े प्रोडक्ट को सेल करना है। बड़े प्रोडक्ट में ज्यादा मार्जिन मिलेगा। लेकिन कस्टमर कम मिलेंगे। अगर आप छोटे प्रोडक्ट कम प्राइस वाले बेचेंगे। तो उसमें आपको प्रॉफिट कम मिलेगा। लेकिन कस्टमर ज्यादा मिलेंगे। तो आपको चूज करना है किस प्रकार के आपको कस्टमर चाहिए। 

दिन के अगर आप आठ ऑर्डर भी करते हैं। और हर एक ऑर्डर पर ₹100 का मार्जिन लगते हैं। तो आपकी रोज की कमाई ₹800 और महीने की कमाई ₹24000 बनती है।

तो दोस्तों Reselling एक बहुत अच्छा प्लेटफार्म है। ऑनलाइन पैसे कमाने का। यहां पर किसी भी प्रकार का कोई फ्रॉड नहीं होता है। आप बड़ी आसानी से पार्ट टाइम में ही अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
जानकारी अगर आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों को भी शेयर कर दीजिए। ताकि उनकी भी कुछ आर्थिक मदद हो सके।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ