10 business ideas for students | 10 हजार की लागत से शुरू करें 10 बड़े बिजनेस

10 business ideas for students  10 हजार की लागत से शुरू करें 10 बड़े बिजनेस

हेलो नमस्कार दोस्तों यदि आप कोई रोजगार करना चाहते हैं और आपके पास इतने पैसे नहीं है। कि आप बड़ा बिजनेस कोई कर पाए तो आज हम आपको 10 ऐसे बिजनेस बतायेंगे। जिनको करके आप महीने का 30 से 40 हजार रुपये कमा सकते हैं। जी हां दोस्तों यह बिजनेस ऐसे हैं कि आप इसको घर से ही पार्ट टाइम में भी शुरू कर सकते हैं। यह बिजनेस ऐसे हैं कि घर से ही बहुत अच्छे चलेंगे। आपको काफी मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं।


1. जूस का बिजनेस

जी हां दोस्तों आप जूस का बिजनेस शुरू करके अच्छी इनकम कर सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए काफी पैसा भी नहीं लगेगा। यह आजकल काफी तेजी से बिजनेस चल रहा है। सारे लोग इम्यूनिटी सिस्टम को लेकर फ्रूट्स में ज्यादा दिलचस्पी रखते हैं। तो इसे आप चाहे तो घर या फिर किसी भी चौराहे पर लगाकर इससे अच्छी इनकम कर सकते हैं। इस बिजनेस में कोई भी कंपटीशन नहीं है आप जहां भी जूस की मशीन लगा देंगे वहां आपकी अच्छी इनकम होगी। अगर बात करें इस मशीन की प्राइस की तो इस मशीन की प्राइस है मात्र 11 हजार रुपये। जी हां दोस्तों इस मशीन को आप लगाकर काफी अच्छी इनकम कर सकते हैं।


2. कॉमन सर्विस सेंटर

जी हां दोस्तों इस बिजनेस को भी आप घर से ही शुरू कर सकते हैं। यदि आप किसी गांव में रहते हैं और आप इस बिजनेस को गाँव मे चालू कर देंगे तो इस बिजनेस में भी आपकी अच्छी इनकम होगी। यह बिजनेस ऐसा है जो कभी भी नहीं बंद होने वाला है। रोज कोई ना कोई ऑनलाइन आवेदन काम आते ही रहते हैं। आप चाहे तो इसे गांव में ही खोल सकते हैं या फिर किसी अच्छी मार्केट में खोल सकते हैं। और इससे आप अच्छी इनकम कर सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिये आपको मात्र 20 हजार रुपये की जरूरत पड़ेगी। और आप 20 हजार रुपये  से इस बिजनेस को अच्छे से चला सकते हैं। और अच्छी इनकम कर सकते हैं।


3. अगरबत्ती मेकिंग मशीन

जी हां दोस्तों आप अगरबत्ती मशीन लगाकर भी अच्छी कमाई कर सकते हैं। आजकल हमारे देश में अगरबत्ती की ज्यादा मांग हो रही है। सारे धार्मिक कामों में अगरबत्ती का प्रयोग किया जा रहा है। तभी इसकी ज्यादा मांग हो रही है। यदि आप या मशीन लगा देंगे तो इससे भी आप काफी अच्छी इनकम कर लेंगे। इस मशीन को आप घर पर ही लगाकर काम स्टार्ट कर सकते हैं। इस मशीन को चालू करने के लिए आपको ज्यादा पैसे की भी जरूरत नहीं पड़ेगी इसकी प्राइस है मात्र 17000 हजार रुपये।


4. मसाला मेकिंग मशीन

जी हां दोस्तों आजकल खाने पीने की चीजों को लेकर भी काफी चर्चा हैं। और उन्हीं खाने-पीने की चीजों में पड़ने वाला है मसाला। जी हां दोस्तों जब तक खाने में मसाला ना हो तब तक मजा ही नहीं आता आप मसाले की मशीन लगाकर घर से ही काफी अच्छी इनकम कर सकते हैं। इस मशीन में आप धनिया मिर्च हल्दी इत्यादि चीज पीसकर उनको मार्केट में अच्छी तरह से सेल कर सकते हैं। और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। वैसे तो मसाला पीसने वाली कई तरह की मशीन आती हैं। मगर आपका बजट कम है तो आप सस्ती मशीन ले सकते हैं। अगर बात करें इस मशीन की प्राइस की तो इस मशीन की प्राइस है मात्र 12 हजार रुपये। इस मशीन से आप महीने का 20 से 30 हजार रुपये कमा सकते हैं।


5.दोना प्लेट मेकिंग मशीन

जी हां दोस्तों आजकल दोना प्लेट का बिजनेस भी काफी तेजी से चल रहा है। कोई भी गाली हो या कोई भी मोहल्ला हो या फिर कोई भी किराना स्टोर हो हर जगह दोना प्लेट का बिजनेस काफी तेजी से चल रहा है। शादी हो या फिर कोई फंक्शन हो या फिर कोई पार्टी हो उसमें खाने-पीने के लिए दोना पत्तल की जरूरत लगती है। यह एक ऐसा बिजनेस है इसको आप घर से ही कम पूंजी पर स्टार्ट कर सकते हैं। इसको चालू करने में आपका ज्यादा पैसा भी नहीं लगेगा। आप जहां इसे लगा देंगे वहीं से अच्छी सेलिंग होने लगेगी। अगर बात करें इस मशीन की प्राइस की तो इस मशीन की प्राइस भी ज्यादा नहीं है। इसकी प्राइस है मात्र 10 हजार रुपये इस मशीन को लगाकर आप महीने का 30 से 40 हजार रुपये कमा सकते हैं।


6. फ्लोर मिल मशीन

जी हां दोस्तों इस मशीन को लगाकर आप घर पर ही काफी अच्छी इनकम कर सकते हैं। इस मशीन को लगाकर आप घर के भी काम कर सकते हैं। क्योंकि यह पार्ट टाइम में किया जाने वाला बिजनेस है। इस मशीन में आप गेहूं आटा चावल कुछ भी पीस सकते हैं। वैसे तो यह मशीन बहुत महंगी आती है। मगर आपका बजट कम है तो आप इस मशीन को कम रेट वाली भी खरीद सकते हैं। यह मशीन आपको मार्केट में मात्र 18 हजार रुपए में मिल जाएगी। और इसको लगाकर आप महीने का 30 से 40 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं।


7. कॉटन कैंडी मशीन

इस मशीन को लगाकर आप अच्छी इनकम कर सकते हैं। आप चाहे तो इसे अच्छी मार्केट में लगा दें या फिर किसी भी मेले में लगा दें। यह मशीन बंद होने वाली नहीं है। जी हां दोस्तों कॉटन कैंडी ऐसी खाने वाली चीज है जिसे खाए बिना मन ही नहीं मानता। खासकर बच्चे ज्यादा ऐसे पसंद करते हैं। इस मशीन को खरीदने के लिए आपको ज्यादा पैसे की भी जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि इस मशीन की जो प्राइस है, वह है मात्र 5 हजार रुपये। मात्र 5 हजार रुपये की मशीन खरीद कर आप इस मशीन से महीने का 50 से 60 हजार रुपये कमा सकते हैं।


8. पेन मेकिंग मशीन

जी हां दोस्तों आजकल पेन का बिजनेस करके आप अच्छी इनकम कर सकते हैं। पेन का इस्तेमाल आजकल हर कोई कर रहा है चाहे स्टूडेंट हो या फिर कोई टीचर हो हर जगह पेन का इस्तेमाल किया जाता है। इस मशीन को आप घर पर ही लगा सकते हैं, और घर से ही मार्केटिंग कर सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको इस मशीन को खरीदना होगा। इस मशीन की प्राइस है मात्र 15 हजार रुपये। मात्र 15 हजार रुपए की मशीन खरीद कर आप महीने का 30 से ₹40 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं।


9. पापड़ मेकिंग मशीन

जी हां दोस्तों आप पापड़ मेकिंग मशीन लगाकर भी अच्छी खासी आमदनी कम सकते हैं। यह बिजनेस काफी पुराना है मगर आजकल के समय में पापड़ की काफी मांग चल रही है। हर कोई पापड खाना पसंद कर रहा है छोटे से लेकर बड़े तक। तो इस मशीन को लगाकर आप घर से ही मार्केटिंग कर सकते हैं और अच्छी खासी आमदनी कमा सकते हैं। इस मशीन को लगाने के लिए मात्र आपको 10 हजार रुपये की जरूरत लगेगी। और आपका बिजनेस स्टार्ट हो जाएगा।


10. सिलाई मशीन

इस मशीन को लगाकर आप खुद का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। और घर से ही बैठे-बैठे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। जी हां दोस्तों आजकल हर कोई नए-नए फैशन के कपड़े पहन रहा है और उन कपड़ों को सिलने के लिए मशीन की जरूरत पड़ती है। यह जरूरी नहीं है कि आप कपड़े ही सिले। परदेसी सिल सकते हैं। मच्छरदानी सी सकते हैं। बैग सिल सकते हैं। यदि आप यह मशीन घर पर लगा लेंगे तो आपका बिजनेस काफी अच्छा चलेगा। वैसे तो सिलाई की मशीन काफी महंगी आती है। मगर आप अपने बजट के हिसाब से इस मशीन को खरीद सकते हैं। मार्केट में आपको या मशीन कम से कम रेट में मात्र 8 हजार रुपये में मिल जाएगी। मात्र 8 हजार रुपये की मशीन लगाकर आप महीने का 20 से 25 रुपए आसानी से कमा सकते हैं।

बिना लाइसेंस के गाँव में चलने वाले 10 बड़े बिजनेस

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ