हां दोस्तों यदि आप अपना दिमाग लगा रहे हैं तो आपको इसमें हर रोज 1000 से 1500 रुपये मिलेंगे और काम भी कुछ नहीं करना पड़ेगा। तो जो भाई गरीब हैं और नौकरी नहीं मिल रही लाइफ से परेशान हैं और उनको पैसों की बहुत ही बहुत जरूरत है तो वो भाई इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। मात्र ₹5000 से जी हां दोस्तों यदि आपके पास ₹5000 हैं अगर थोड़े कम पैसे हैं तो भी चलेगा।
आप इस बिजनेस को आसानी से शुरू कर सकते हैं। तो आइये बताते हैं यह कौन सा बिजनेस है और आप इसे कैसे शुरू करेंगे। इस काम को करने के लिए दोस्तों सबसे पहले आपको लेना है एक बाइक जी हां दोस्तों आपको एक बाइक लेनी है। और जो आपको काम करना है वह है होलसेलर का। जी हां दोस्तों होलसेलर का काम करके आप घर से ही रोजाना 700 से ₹800 कमा सकते हैं।
आज कल हर एक घर में छोटे-मोटे प्रोडक्ट की आवश्यकता रोज लगती है ऐसा प्रोडक्ट खरीदे जो हर किसी के घर में दिन में एक बार प्रयोग में लिया जाता हो। और उसे ले जाकर किराना स्टोर या दुकान पर सेल करें। अगर आप थोड़ा सा दिमाग लगाएंगे तो इस काम में आपकी कमाई 1000 से 1500 की हो सकती है। दिमाग आपको कहां लगाना है वह भी बताऊंगा सबसे पहले आपको जाना है किसी कंपनी में वहां से आपको कोई भी प्रोडक्ट ले लेना है।
जो आपको सही लगे जैसे साबुन हो गया माचिस हो गई इत्यादि चीज हैं। जो आप खरीद कर छोटी-मोटी दुकानों में जैसे किराना स्टोर अन्य कई जगहों पर बेच सकते हैं। अगर हर एक प्रोडक्ट में आपको 10 पैसे मिल रहे हैं तो यदि आपने 1000 पीस सेल किए हैं तो आपके 100 रुपये पक्के हो गए। ऐसे ही करके धीरे-धीरे जब मार्केट बन जाएगी तो आप हजारों में कमाने लगेंगे। शुरू में थोड़ी-थोड़ी दिक्कत होगी मगर बाद में जब मार्केट बन जाएगी तो पैसा ही पैसा आएगा।
अब आपको दिमाग यहां लगाना है कंपनी से सामान लाकर कस्टमर को 10 पैसे सस्ता देना है। इससे आपका कस्टमर भी खुश रहेगा और वह आपके पास से ही सामान खरीदेगा। बिजनेस भी काफी तेजी से चलेगा और ऐसे ही करके आपकी मार्केट बन जाएगी और आप हजारों में कमाने लगेंगे।
0 टिप्पणियाँ