आज का यह बिजनेस कुछ इसी प्रकार Money making ideas है। इस बिजनेस को हर कोई आसानी से कर सकता है। इस बिजनेस में किसी में कोई बड़ा इन्वेस्टमेंट नहीं लगेे वाला है। आज की बिजनेस आइडिया मे आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताऊंगा। जो की आप थोड़े से पैसे की इन्वेस्टमेंट करके आप पूरे साल अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैँ।
दोस्तों आज मैं बात करने वाला हूं आलू के बिजनेस के बारे में। यह पूरे साल चलने वाला बिजनेस है। और इस बिजनेस को करके आप महीने के 12 से 15 हजार बड़ी आसानी से कमा सकते लाख। और साल के डेढ़ से दो लाख बड़ी आसानी से कमा सकते हैँ।
Money making ideas :
इस बिजनेस को करने के लिए आपको कहीं भटकने की जरूरत नहीं और। ना तो आपको रोज मार्केट जाना है और ना ही रोज कोई सामान इधर से उधर करना हैँ । बस आपको सीजन पर आलू की खरीदारी करना है । और खरीद कर स्टोर करना है । दोस्तों जितना ज्यादा आप आलू का स्टोर करेंगे । उतना ज्यादा आपका मुनाफा होगा । अब मुनाफा कैसे होगा मैं आपको बताता हूं । आलू के बिजनेस में ज्यादा मुनाफा पाने के लिए आपको सीजन पर आलू खरीदने हैं ।
ध्यान रहे की आपको आलू कम दाम में खरीदने हैं । जब सीजन पर आलू उखाड़े जाते हैं । तब उनका रेट 10 से ₹15 होता है । उस समय आलू सस्ता होता है । इस समय आपको आलू खरीदना है । ध्यान रहे की आलू खरीदते समय आपको क्वालिटी चेक करना है । क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए । क्वालिटी अगर आपकी अच्छी होगी तो आपको प्रॉफिट ज्यादा होगा । इसलिए आपको क्वालिटी पर ज्यादा ध्यान देना है ।
इसके बाद आपको ज्यादा से ज्यादा मात्रा में आलू की कट्टी खरीद कर लगाना है अपने स्टोर पर । आलू को सेफ और सुरक्षित रखना के लिए अपने स्टोर को सही तरीके से कस्टमाइज्ड करना है । वहां पर ठंडी की व्यवस्था बनाना है । हो सके तो एक AC लगवा दीजिए । आपके आलू की ज्यादा लाइफ बढ़ाने के लिए आपके स्टोरेज की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए । वहां पर ज्यादा गर्मी ना ज्यादा सर्दी होनी चाहिए । अगर दोस्तों आप शुरुआती दौर में 40 से ₹50 हजार के आलू खरीद के लगते हैं ।
इस सीजन कमा लो डेढ़ लाख 1 दिन में :-
तो वह 10 से ₹15 में आपको बड़ी आसानी से मिल जाएंगे । इसके बाद आपको पता ही है मार्केट में आलू का रेट क्या होता है। सीजन के बाद में यह यही आलू का रेट मार्केट में 30 से ₹40 का हो जाता है । जब सीजन खत्म हो जाती है । इस समय आपको काफी अच्छा मुनाफा होगा । 10 से ₹15 का खरीदा हुआ आलू अगर आपका ₹40 में बिकेगा तो सीधा ₹25 का मुनाफा होगा । अगर आपका 1 किलो पर ₹25 का मुनाफा होता है तो 1 क्विंटल पर ₹2500 का मुनाफा होगा ।
इस हिसाब से अगर आप 100 कुंतल माल खरीद कर लगाते हैं तो 250000 से भी ज्यादा का मुनाफा हो सकता है । और इसमें कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है । अगर आप माल अपने स्टोरेज पर लगाते हैं । सिर्फ लाकर उसके बाद जिसको भी माल चाहिए होगा । वह आपके स्टोरेज से ही आकर ले जाएगा । तो इस हिसाब से आपका दो से ढाई लाख रुपए का मुनाफा हो जाएगा । उसमें से अगर आप ₹100000 का खर्च भी रख देंगे । बिजली बिल, लेबर चार्ज और स्टोरेज का तो भी एक से डेढ़ लाख रुपए का मुनाफा होगा ।
तो दोस्तों अगर आप इच्छुक हैं आलू के बिजनेस को करने के लिए तो आप अपने बजट को थोड़ा मजबूत रखिए । अभी आलू का सीजन आने वाला है । और इस समय आप अपनी बाजी मार सकते हैं । और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं अगले सीजन में ।
तो दोस्तों यह थी आज की Money making ideas। अगर आपके लिए हेल्पफुल रही हो । तो अपने दोस्तों को भी शेयर कर दें । ताकि उनकी भी आर्थिक रूप से मदद हो सके।
0 टिप्पणियाँ